Patna : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह अब राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। खबर है कि वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) जॉइन कर सकते हैं। आज मंगलवार को पवन सिंह दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले सोमवार को उन्होंने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा से भी मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह आरा विधानसभा सीट से एनडीए के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगर वे एनडीए में लौटते हैं, तो भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जैसे इलाकों की 22 विधानसभा सीटों पर असर दिख सकता है।
पवन सिंह हाल ही में बिजनेस रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर आ गए हैं। उन्होंने कहा, “मेरी जनता ही मेरा भगवान है, और चुनाव के समय मैं उनके बीच रहना चाहता हूं।” इससे यह साफ हो गया कि अब वे पूरी तरह राजनीति में उतर चुके हैं।

पहले लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली, लेकिन उनकी पकड़ मैदान में दिखी। उनका असर काराकाट के अलावा बक्सर और सासाराम तक भी देखा गया।
बीजेपी नेताओं से भी संपर्क में
पवन सिंह हाल ही में आरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरके सिंह से मिले थे। आरके सिंह ने कहा कि पवन सिंह को बीजेपी में शामिल होना चाहिए।
Also Read : SIR की फाइनल लिस्ट आज होगी जारी, जुड़ सकते हैं 14 लाख नए वोटर
Also Read : SIR की फाइनल लिस्ट आज होगी जारी, जुड़ सकते हैं 14 लाख नए वोटर