Patna : बिहारवासियों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। पटना मेट्रो ट्रेन सोमवार को शुरू हो गई। CM नीतीश कुमार ने पहले फेज का उद्घाटन किया और खुद मेट्रो में सवार होकर सफर किया। उनके साथ कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद मेट्रो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
लोगों में जबरदस्त उत्साह
उद्घाटन समारोह में लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। पटना मेट्रो की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब दिखे। अभी पहले फेज में मेट्रो न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (आईएसबीटी), जीरो माइल और भूतनाथ के बीच चलेगी। इसमें खेमनीचक और मलाही पकरी स्टेशन भी शामिल हैं।
किराया कितना होगा?
पटना मेट्रो के पूर्ण परिचालन शुरू होने पर तीन कोच वाली ट्रेन में हर ट्रिप में करीब 900 यात्री सफर कर सकेंगे। रेड लाइन पर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का किराया 15 रुपये होगा, जबकि सभी स्टेशनों तक जाने के लिए अधिकतम 30 रुपये देने होंगे।

विकास में मील का पत्थर
CM नीतीश कुमार ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसे शहर के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। पटना मेट्रो से यातायात आसान होने के साथ-साथ शहर के विकास को भी गति मिलेगी। लोगों को अब ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और समय की बचत होगी।
Also read : भागलपुर में दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, विकास को मिलेगी रफ्तार