Patna : पटना में दुर्गापूजा और विजयादशमी की तैयारियों जोरों पर हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पटना के DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। यह आदेश जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों के साथ तकनीकी और पर्यवेक्षकीय अधिकारियों पर भी लागू होगा।
डीएम ने कहा है कि विशेष स्थिति में ही अवकाश मिलेगा, वह भी केवल डीएम कार्यालय से अनुमति मिलने पर।
इस बार विजयादशमी पर गंगा नदी में नाव चलाने और मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने गंगा किनारे अस्थायी तालाब बनाए हैं, जहाँ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।

सुरक्षा के लिहाज से शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, पूजा पंडालों और विसर्जन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।
Also Read : पाकुड़ में सात बालू घाटों की नीलामी पूरी, बंसल मोटर ने लगाई 11 करोड़ की सबसे बड़ी बोली