Johar Live Desk : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज, 22 अक्टूबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। हाल ही में दिवाली के मौके पर परिणीति और उनके पति, AAP नेता राघव चड्ढा के घर बेटे ने जन्म लिया, जिससे चोपड़ा-चड्ढा परिवार में डबल खुशी का जश्न है। परिणीति को सुबह से ही फैंस, दोस्तों और परिवार की ओर से बधाइयां मिल रही हैं। सबसे खास बधाई उनके पति राघव चड्ढा की रही, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर मेटरनिटी फोटोशूट शेयर कर पत्नी को खूबसूरत अंदाज में विश किया।
View this post on Instagram
राघव का प्यार भरा संदेश
राघव ने पोस्ट में लिखा, “सबसे नई और सबसे बेस्ट मॉमी को जन्मदिन की बधाई!” तस्वीरों में राघव परिणीति के बेबी बंप पर प्यार लुटाते दिखे। पहली तस्वीर में वे परिणीति के बेबी बंप को चूम रहे हैं, जो नारंगी सूट में हैं। दूसरी में वे बंप पर कान लगाकर बच्चे की हलचल महसूस कर रहे हैं। तीसरी तस्वीर में न्यू मॉम-डैडी शानदार पोज दे रहे हैं, और आखिरी फोटो में कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है।
फैंस और सेलेब्स की प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, और सेलेब्स की बधाइयों का तांता लगा है। एक फैन ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई सर जी, जल्दी से नन्हा मेहमान आए स्वस्थ और सुंदर।” जवाब में किसी ने कहा, “भाई, वे तो दिवाली पर पैरेंट्स बन चुके हैं!”

परिणीति और राघव का सफर
परिणीति और राघव ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में शादी की थी। इस साल अगस्त में उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी। परिणीति आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आई थीं। यह जन्मदिन उनके लिए खास है, क्योंकि यह मां बनने के बाद उनका पहला जन्मदिन है।
Also Read : कुख्यात राहुल सिंह के पांच गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, रेलवे साइडिंग पर करने वाले थे गोलीबारी