Patna/Sitamarhi : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बिहार में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील जगहों पर निगरानी तेज कर दी गई है। इसी बीच पटना और सीतामढ़ी से बम की अफवाहें सामने आईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
सीतामढ़ी स्टेशन पर बम की अफवाह
रविवार शाम सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन के हनुमान मंदिर के पास बम होने की अफवाह फैली। कुछ युवकों ने डायल 112 पर कॉल कर बताया कि स्टेशन परिसर में बम है। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गए। पटना मुख्यालय से सूचना मिलने पर मेहसौल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसके दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया।
दानापुर में लावारिस बैग से मचा हड़कंप
पटना के दानापुर में रविवार दोपहर सगुना मोड़ के पास एक लावारिस ट्रॉली बैग मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर बम निरोधक दस्ता और एटीएस को बुलाया गया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बैग को पीपा पुल के पास एक सुनसान जगह ले जाया गया।
बैग में निकले कपड़े और चश्मा
जब बम निरोधक दस्ते ने बैग खोला तो उसमें केवल कपड़े और चश्मा मिले। बैग में कोई विस्फोटक नहीं था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बैग वहां किसने रखा था।
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : बिग बी ने रामचरितमानस और बाबूजी की कविता से दी मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया
Also Read : चतरा में जमीन कारोबारी को मा’री गो’ली, रिम्स रेफर
Also Read : धुर्वा में दो की गला रे’त कर निर्मम ह’त्या, पुलिस जुटी शिनाख्त करने में
Also Read : ट्रक-ट्रेलर की भीषण टक्कर में 13 की मौ’त, 11 जख्मी