Palamu : बीमारी और भूख से जूझ रही एक मां ने अपने एक साल के मासूम बेटे को बेच दिया। इसके एवज में उसे पचास हजार रुपये मिले थे। इस बात पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया और पलामू डीसी को मामले में तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसक बाद डीसी और एसपी ने नवजात बच्चे का रेस्क्यू करवाया और मासूम को उसकी मां के हवाले कर दिया। महिला ने दलाल के जरिये अपने नवजात को लातेहार के एक निःसंतान दंपति को बेच दिया था। लेस्लीगंज पुलिस महिला को लेकर लातेहार पहुंची थी, जिसके बाद बच्चा उसके हवाले कर दिया गया।
क्या था मामला
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा गांव की रहने वाली पिंकी देवी ने मजबूरी में अपने एक माह के नवजात बेटे को 50 हजार रुपये में बेच दिया। पिंकी देवी ने बताया कि उनके स्तन में गांठ है, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं थे। परिवार के पास खाने तक का इंतजाम नहीं था। मजबूरी में उन्होंने दलाल के जरिए अपने नवजात को निःसंतान दंपती को सौंप दिया। उनके पति रामचंद्र राम मजदूरी करते हैं। उन्हें घटना की जानकारी तब हुई, जब बच्चे ने बताया कि मां ने छोटे भाई को बेच दिया।
पिंकी की शादी 20 साल पहले उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के गोरवा गांव के रामचंद्र राम से हुई थी। पारिवारिक कलह के कारण वह मायके में रहती हैं। परिवार पहले झोपड़ी में रहता था, जो बारिश में ढह गई। अब वे गांव के देवी मंडप के शेड में रह रहे हैं। दंपति के पांच बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी 10 साल की है और सबसे छोटा एक माह का बेटा था, जिसे बेच दिया गया।
परिवार के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या जॉब कार्ड जैसे कोई दस्तावेज नहीं हैं। इस वजह से वे किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे। पिंकी का कहना है कि इलाज और भोजन के लिए उनके पास कोई सहारा नहीं था।