Johar live desk: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार रात पंजाब के पठानकोट में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और एयर डिफेंस सिस्टम की मुस्तैदी ने इस हमले को नाकाम कर दिया. पठानकोट एयरबेस के पास एक के बाद एक तेज धमाके सुनाई दिए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके अलावा जम्मू में भी पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए हैं.
घटनाक्रम के अनुसार, जैसे ही भारतीय राडार सिस्टम ने ड्रोन की हरकतों को पकड़ा, पठानकोट और अमृतसर दोनों ही इलाकों में तत्काल हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. अमृतसर एयरपोर्ट पर ब्लैकआउट कर दिया गया और इलाके में लगातार सायरन बजने लगे. सेना की टुकड़ियों ने मोर्चा संभालते हुए आसमान में नजरें गड़ा दीं. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ये ड्रोन तुर्की निर्मित हैं, जिनमें कैमरे लगे हैं और इनका उद्देश्य संभवतः भारत की सैन्य गतिविधियों की जासूसी करना है.
जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, सेना ने मार गिराये कई ड्रोन#IndiaPakistanWar2025 #JammuKashmir #IndiaPakWar pic.twitter.com/QM4sJWggsr
— Johar Live (@joharliveonweb) May 9, 2025
हालांकि अभी तक किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन धमाकों की आवाज ने इस बात की पुष्टि जरूर कर दी कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने आक्रामक प्रतिक्रिया दी है. पठानकोट एयरबेस पर हमले की पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार कोई जोखिम नहीं लिया गया. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन पाकिस्तान की यह हरकत एक बार फिर उसकी मंशा को उजागर करती है. भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.
Also read: नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, नाबालिग समेत 5 को पुलिस ने दबोचा
Also read: राजधानी में बंद घर से मिला 2.34 करोड़ का डोडा