Johar Live : पाकिस्तान ने बीती रात ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन ठिकानों में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने अपने यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से इन हमलों को नाकाम कर दिया। हमलों के मलबे कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तान के हमलों की पुष्टि करते हैं। आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल है, जिसे पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया है। भारत ने इस हमले का जवाब उसी तरीके से और उतनी ही तीव्रता के साथ दिया है। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि उसने पाकिस्तान के किसी सैन्य मुख्यालय को निशाना नहीं बनाया है और उसका मकसद युद्ध को बढ़ाना नहीं, बल्कि उचित जवाब देना है।
सीमा पर भी तनाव बना हुआ है। कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, मेंढर और राजौरी जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तान ने मोर्टार और हैवी आर्टिलरी से गोलीबारी की, जिसमें 16 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। भारतीय सेना ने दोबारा स्पष्ट किया है कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर उसकी सैन्य ठिकानों या नागरिकों पर हमला होता है, तो वह जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा। यही कारण है कि एलओसी पर पाकिस्तान के गोला-बारूद का जवाब मजबूती से दिया जा रहा है।
Also Read : रिम्स में जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़खानी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
Also Read : सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी
Also Read : रांची में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक रद्द
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब, राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर, स्कूल बंद, अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द