Johar Live Desk : पाकिस्तान के कई इलाकों में बीते रात करीब 1:44 बजे भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। इसका केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था और यह झटका 29.67° उत्तरी अक्षांश व 66.10° पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया।
फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन रात के समय आए इन झटकों से लोगों में घबराहट फैल गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों पर जमा हो गए।
यह भूकंप ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान पहले से ही भारत के साथ सैन्य और कूटनीतिक तनाव से गुजर रहा है। इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। लगातार आ रहे झटकों ने आफ्टरशॉक्स की आशंका को बढ़ा दिया है और लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।
Also Read : भारत ने तबाह किया पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड
Also Read : 10 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : जम्मू एयरपोर्ट के पास पाकिस्तानी ड्रोन ढेर
Also Read : जैसलमेर में सेना की छावनी के पास पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया