Jamtara: भाई-बहन के पवित्र संबंध और प्रकृति की उपासना को समर्पित करमा पर्व का आयोजन मोरवासा पंचायत के भांडारकोल में खैरा आदिम जनजाति पहाड़िया समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने अपने परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूजा-पाठ कर प्रकृति की उपासना की।
कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत और कलाबाजी प्रस्तुत कर समाज की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। आयोजन में अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति (उप समिति, जिला जामताड़ा) के जिला सचिव जयराम पुजहर एवं संगठन संयोजक साधु पुजहर विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा मेरी खैरा, विलासी खैरा, शिला खैरा, पूजा खैरा, मसम खैरा, दिविया पुजहर, पेमिया पुजहर, मालती पुजहर, ग्राम प्रधान सोनालाल खैरा, सुरेश खैरा, अशोक खैरा एवं मेनेजर खैरा, पंकज खैरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
Also read: करमा पर्व पर फूल तोड़ने तालाब किनारे गई थीं दो सगी बहनें, डूबकर हो गई मौत
Also read: धनबाद में क्वार्टर एनओसी के लिए रिश्वत लेते पकड़े गए बीसीसीएल कर्मी…
Also read: रांची से हथियार सप्लाई करने पहुंचा कुल्हुड्डू जंगल, खूंटी पुलिस ने दबोचा तीन तस्कर को…