Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘खेलो इंडिया स्पोर्ट्स इवेंट 2025’ के उद्घाटन समारोह में एक बार फिर से अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर स्पष्ट बयान दिया. उन्होंने कहा, “अब मैं इधर उधर नहीं जाऊंगा, अब हमेशा NDA के साथ रहूंगा और बिहार की जनता के लिए काम करूंगा.” वहीं, CM नीतीश कुमार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार के बयान पर सवाल उठाया है.
इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने CM के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि यह बयान बिहार के विकास के प्रति नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है. नीरज कुमार ने कहा, “जब भी सीएम नीतीश कुमार पहले किसी अन्य दल के साथ जाते थे, तो वे बिहार के विकास को पीछे छोड़ देते थे. NDA ही बिहार के विकास और सुशासन का प्रतीक है.”
नीतीश कुमार ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्हें CM पद पर वही लोग लेकर आए हैं जिनके साथ वह अब भी जुड़े हुए हैं. उनका यह बयान राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम को और भी दिलचस्प बना रहा है, खासकर जब राज्य में राजनीतिक गठबंधनों में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं.
Also Read : Bank of Baroda में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द कर लें अप्लाई
Also Read : IT-ED के पत्रों पर विशेष नजर, निबंधन कार्यालयों से मांगी जा रही रिपोर्ट
Also Read : खेत में मिली किसान की बॉडी, इलाके में सनसनी