New Delhi : उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए नामांकन का दौर जारी है। विपक्षी दलों (इंडिया ब्लॉक) के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी आज यानी गुरुवार को सुबह 11:30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।
नामांकन से पहले राधाकृष्णन ने कहा, “संख्याएं महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं, इसलिए मुझे सभी का समर्थन मिलेगा।” उन्होंने इसे विचारधारा की लड़ाई बताया। दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं, इसलिए इस चुनाव में दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व तय है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं को जस्टिस रेड्डी से मिलवाया। खरगे ने कहा, “जस्टिस रेड्डी का नामांकन राज्यसभा में निष्पक्षता और गरिमा बहाल करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विपक्ष को संसद में जनहित के मुद्दे उठाने का मौका नहीं मिल रहा। रेड्डी का चुनाव इन समस्याओं को रोकने के लिए जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा कि रेड्डी का जीवन संविधान की भावना, निष्पक्षता और नागरिकों के सशक्तिकरण को दर्शाता है।
चुनाव आयोग के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और उम्मीदवार 25 अगस्त तक नामांकन वापस ले सकते हैं। यह पद जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद खाली हुआ था। उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सांसदों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। यह चुनाव संविधान के अनुच्छेद 64 और 68 के तहत होता है। मतदान गुप्त और आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के आधार पर होगा।
Also Read : वोटर अधिकार यात्रा में नया जोश, 28 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेंगे अखिलेश यादव