Johar Live Desk : बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए केनरा बैंक लेकर आया है शानदार अवसर। बैंक ने सेल्स एंड मार्केटिंग ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2025 है। सबसे खास बात, इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री (BA, B.Com, B.Sc, B.Tech आदि) होनी चाहिए। बेसिक कंप्यूटर स्किल्स जैसे MS Office, इंटरनेट और सॉफ्टवेयर का ज्ञान जरूरी है। फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है, जबकि अनुभवी उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी।
वेतन और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 22,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। अच्छे प्रदर्शन पर 2,000 रुपये तक का बोनस भी दिया जाएगा, यानी कुल 24,000 रुपये तक की मासिक कमाई हो सकती है। ट्रेनी अवधि पूरी करने के बाद स्थायी नौकरी और प्रमोशन के मौके भी मिल सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार NATS पोर्टल (www.nats.education.gov.in) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म और जरूरी दस्तावेज इस पते पर भेजें : महाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड, 7वीं मंजिल, मेकर चैंबर III, नरीमन पॉइंट, मुंबई – 400021। ध्यान रखें, आवेदन 6 अक्टूबर 2025 तक पहुंच जाना चाहिए।
Also Read : फर्जी ट्रेलर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार