Patna : पटना के बाढ़ अनुमंडल में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ाने के समय एक ह्रदयविदारक घटना ने आसपास के लोगों की होश उड़ा दी। 45 वर्षीय व्यक्ति बुद्धदेव ने खुद के जान की परवाह न करते हुए महिला और बच्चे को बचा लिया। यह मामला उस वक्त घटी, जब रविवार की सुबह धनबाद-पटना एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म- 1 पर थी। मृतक बुद्धदेव ने महिला और उसके छोटे बच्चे को ट्रेन में चढ़ने के दौरान मदद कर रहा था, जिस दौरान उसकी मौत हो गई। फिर मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। फिर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक बुद्धदेव के परिजनों को जीआरपी पुलिस ने सूचना दी।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में भारी भीड़ के कारण वृद्ध महिला और बच्चा ट्रेन में चढ़ने में असमर्थ थे। बुद्धदेव ने उन्हें सहारा देकर ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे रेल पटरी पर गिर गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की फैली खबर के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही बुद्धदेव के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उनकी बीवी और बच्चे शोक में डूबे हुए हैं। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने बुद्धदेव की इस साहसिक और निस्वार्थ कार्रवाई की सराहना की, जिन्होंने अनजान महिला और बच्चे की मदद के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।
रेल थाना के सब-इंस्पेक्टर ने कहा…
एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया, “ट्रेन खुल चुकी थी। बुद्धदेव एक वृद्ध महिला और बच्चे को प्लेटफॉर्म पार कराने की कोशिश कर रहे थे। महिला को बचाने के चक्कर में उनका पैर फिसल गया और यह दुखत हादसा हो गया। रेल थाना के सब-इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने कहा, “45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। वे एक अज्ञात बुजुर्ग महिला को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जो सुरक्षित हैं। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। प्रशासन के मना करने के बावजूद लोग रेल पटरियों को पार करते हैं, जो सुरक्षित नहीं है।”
Also Read : शिल्पी नेहा तिर्की का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक