Jamshedpur : भारत सरकार ने नशीली दवाओं के अवैध व्यापार और दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए ‘मानस’ हेल्पलाइन नंबर 1933 की शुरुआत की है। यह पहल देश को नशामुक्त बनाने और समाज को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिक अब नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी इस टोल फ्री नंबर पर देकर प्रशासन को सीधे सहयोग कर सकते हैं।
‘मानस’ यानी Mental Health and Normalcy Augmentation System, एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन पोर्टल है, जो 24×7 सक्रिय रहता है। यह ड्रग्स से जुड़ी सूचनाएं गोपनीय रखते हुए उस पर त्वरित और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करता है।
इस हेल्पलाइन के जरिए निम्नलिखित प्रकार की जानकारियां दी जा सकती हैं: नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध बिक्री और परिवहन, ड्रग्स का अवैध निर्माण और भंडारण, तथा मादक पदार्थों की गैरकानूनी खेती।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इन सूचनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई करता है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के नागरिक स्थानीय स्तर पर भी 112 (टोल फ्री) या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0657-2431028 पर कॉल करके नशे से जुड़ी जानकारी दे सकते हैं। ये सेवाएं जिले भर में चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं।
यह पहल न केवल अवैध ड्रग कारोबार पर रोक लगाने में सहायक है, बल्कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने का भी एक मजबूत माध्यम है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और समाज को नशामुक्त बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।