लातेहार: लातेहार जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह घटना लातेहार थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के समीप तीखे मोड़ पर हुई जब एक ऑटो और सवारी पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई।
ऑटो गारू से लातेहार की ओर आ रहा था तभी एक तीखे मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही सवारी गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के निर्देश पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. रुचिका के नेतृत्व में प्राथमिक इलाज किया गया। एक घायल को मृत घोषित कर दिया गया।
घायलों में संदीप उरांव, मनीता कुमारी, कोमल कुमारी, सुमंती देवी और तीन अन्य शामिल हैं, जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं और उनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रुचिका ने बताया कि घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
घटना में घायल जूनियर उरांव ने बताया कि सवारी गाड़ी बहुत तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह टक्कर हुई। उन्होंने कहा कि पूरी गलती पिकअप चालक की है।
Also read: टूट कर जमीन पर गिरी बिजली की तार और चली गयी 12 बेजुबानों की जान
Also read: गंगा स्नान करने गए भाई-बहन के साथ हो गया ये कांड