Palamu : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना परिसर में एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो हर किसी के दिल को छू लिया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए नन्हें-मुन्ने बच्चों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों को राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते की मिसाल पेश की।
इस अवसर पर बच्चों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिठाइयां और चॉकलेट बांटकर खुशियां साझा कीं। पुलिस पदाधिकारियों ने भी बच्चों को उपहार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें हमेशा सुरक्षित व सहयोगी माहौल प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
पलामू पुलिस ने इस आयोजन को समाज और पुलिस के बीच विश्वास व स्नेह को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। ऐसे आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य और प्रेम बढ़े।
Also Read : 35.5 करोड़ के बिल मंजूर कराने के लिए 25 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ अधिकारी गिरफ्तार
Also Read : गृह मंत्री अमित शाह ने पुनराधाम में रखी मां जानकी मंदिर की आधारशिला, 883 करोड़ रुपये से होगा भव्य निर्माण
Also Read : रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को… जानिए इससे जुड़ी पौराणिक और ऐतिहासिक कथाएं
Also Read : भैरव सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, CCTV फुटेज मांगा गया
Also Read : सीएम हेमंत सोरेन ने दी निर्मल महतो को भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा: झारखंड की आत्मा हैं हमारे शहीद…