Patna : सावन मास की पहली सोमवारी पर आज धनिष्ठा नक्षत्र, आयुष्मान योग और सौभाग्य योग के साथ संकष्टी गणेश चतुर्थी का उत्तम संयोग बना है। इस शुभ अवसर पर पटना के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘हर हर महादेव’ और ‘बोलबम’ के जयकारों के साथ भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं।
पटना सिटी के प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। सुबह से ही श्रद्धालु यहां दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय भक्त अमर कुमार ने कहा, “आज सावन की पहली सोमवारी है। भोलेनाथ को जल चढ़ाकर मन आनंदित हो गया है। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है।”
वहीं, बिहटा के पास प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी अहले सुबह से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा के लिए उमड़ पड़े हैं। मंदिर के बाहर करीब एक किलोमीटर लंबी कतार देखी जा रही है। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। इस साल भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने देवघर की तर्ज पर बाबा के ऊपर जलाभिषेक के लिए बाहर से अर्घ्य की व्यवस्था की है।
Also Read : बिहार में राज्यव्यापी पौधारोपण अभियान की शुरुआत, CM ने किया शुभारंभ