Johar Live Desk: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से युवाओं के लिए ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की घोषणा की। इस योजना का बजट एक लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है और यह आज से लागू हो गई है। इसके तहत देश भर के लगभग 3.5 करोड़ युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
योजना के तहत पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि दो किश्तों में सीधे युवाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। पात्र होने के लिए युवाओं की वार्षिक सैलरी एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए और उन्हें EPFO में पंजीकृत होना आवश्यक है।
सरकार उन कंपनियों और उद्यमों को भी प्रोत्साहन देगी, जो अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे। नौकरी देने वाली कंपनियों को प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये प्रतिमाह दो साल तक दिए जाएंगे, बशर्ते कर्मचारी कम से कम छह महीने तक नौकरी में बना रहे।

यह योजना लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के साथ-साथ मैन्यूफैक्चरिंग, सर्विस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि इस योजना से युवाओं को रोजगार और उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा।
Also read:सीएम हेमंत ने निभाई दिशोम गुरु के दशकर्म की विधि, कराया सिर मुंडन
Also read:हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में 15 सितंबर से एलएचबी कोचों की शुरुआत…