Ranchi : धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए आज यानी मंगलवार से ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है। इसके लिए स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास 6 काउंटर लगाए गए हैं। टिकट काउंटर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
आज रांची पहुंचेंगे टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी
मंगलवार को भारत के पांच खिलाड़ी हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड़ रांची पहुंचेंगे। सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे। दोनों टीमें 27 नवंबर को रांची आएंगी। 28 और 29 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में उनका अभ्यास सत्र होगा।

टिकट की कालाबाजारी पर सख्त निगरानी
जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि टिकट बिक्री की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। उन्होंने कहा कि टिकट की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति टिकट की कालाबाजारी करते पकड़ा जाता है, तो उसके पास मिले सभी टिकट तुरंत रद्द कर दिए जाएंगे। संजय पांडे के अनुसार टिकट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं, इसलिए दर्शक आसानी से लाइन में लगकर टिकट खरीद सकेंगे।

Also Read : PM आज दोपहर 12 बजे राम मंदिर पर फहराएंगे भगवा ध्वज

