Johar live Desk : आंध्र प्रदेश में आदिवासी कल्याण विभाग के एक सीनियर अधिकारी को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने यह कार्रवाई इंजीनियर-इन-चीफ सब्बावरापु श्रीनिवास के खिलाफ की है। उन पर यह आरोप है कि वे 35.5 करोड़ रुपये के लंबित बिलों को पास करने के बदले में एक ठेकेदार से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायत विशाखापत्तनम स्थित सत्य साईं कंस्ट्रक्शन्स के प्रबंधक चेरुकुरी कृष्णमराजू ने की थी। उन्होंने बताया कि सात एकलव्य मॉडल स्कूलों के निर्माण के बिल पास कराने के लिए उन पर रिश्वत देने का दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर विजयवाड़ा में श्रीनिवास को 25 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि श्रीनिवास जल्द ही रिटायर होने वाले थे और यह तीसरी बार है जब वे एसीबी के जाल में फंसे हैं। इससे पहले 2001 और 2014 में भी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है।
Also Read : मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी, गृह मंत्री अमित शाह और CM नीतीश कुमार रहे मौजूद
Also Read : रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को… जानिए इससे जुड़ी पौराणिक और ऐतिहासिक कथाएं