Johar Live Desk : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना आईपीओ (IPO) 30 जुलाई 2025 (बुधवार) को लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर दिया है। यह इश्यू 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को बंद होगा।
यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें मौजूदा शेयरधारक 5,01,45,001 इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसमें IDBI बैंक, NSE, SBI, HDFC बैंक और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के उपक्रम शामिल हैं।
शेयर बिक्री विवरण
- IDBI बैंक: 2.22 करोड़ शेयर
- NSE: 1.80 करोड़ शेयर
- SBI: 40 लाख शेयर
- HDFC बैंक: 40 लाख शेयर
- UTI उपक्रम: 34.15 लाख शेयर
प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 2 रुपये होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस इश्यू से 3,500-4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। शेयरों का मूल्य बैंड 700-800 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी बाकी है।
एंकर बिडिंग 29 जून को होगी। सेबी ने NSDL को शेयर लिस्टिंग प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 14 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। पहले यह समय सीमा 31 जुलाई थी।
Also Read : कांवरियों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, 30-35 श्रद्धालु जख्मी, सात की हालत नाजुक
Also Read : रांची को मिलने जा रही है हाईटेक फ्लैश चार्जिंग बस, सफर होगा सस्ता और आरामदायक