जमशेदपुर: जमशेदपुर और उसके आस-पास के इलाकों में अब सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करना आसान नहीं रहेगा। जिला प्रशासन ने इस दिशा में सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है।
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चाहे वह सरकारी ज़मीन हो या टाटा लीज की कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से कब्ज़ा करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जहां भी अतिक्रमण मिलेगा वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी और कार्रवाई में हुए खर्च की वसूली भी कब्जाधारियों से की जाएगी।
उपायुक्त ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का गहन सर्वे करें और हर एक सरकारी व लीज वाली ज़मीन की स्थिति का विवरण तैयार कर रिपोर्ट दें। जिन स्थानों पर अतिक्रमण की पुष्टि होगी वहां तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई के साथ तोड़फोड़ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रशासन की इस फैसले से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। बिरसानगर समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां वर्षों से बस्तियां अतिक्रमित जमीन पर बसी हुई हैं और आज भी कई क्षेत्रों में अतिक्रमण की प्रक्रिया जारी है। ऐसे इलाकों को भी इस कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा जिससे साफ संदेश गया है कि अब सरकारी ज़मीन किसी की जायदाद नहीं।
Also read: मोरहाबादी स्थित फुटपाथ विक्रेताओं ने नगर निगम के बाहर किया प्रदर्शन…
Also read: भीड़ में मास्क अनिवार्य, सतर्कता ही सुरक्षा : डॉ. इरफान
Also read: कैटरिंग का काम करने वाली दो महिलाओं को RPF ने दबोचा, बैग से निकला ये सामान
Also read: आखिर कौन है तेज प्रताप के साथ यह लड़की, फोटो हो रही वायरल…