अब पीएफ खाताधारकों को मिलेगा 8.65 प्रतिशत ब्याज, सरकार ने जारी किये आदेश

JoharLive Desk

नयी दिल्ली : सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के छह करोड़ से अधिक अंशधारकों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जमा राशि पर 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करने के आदेश औपचारिक रुप से जारी कर दिये।

केंद्रीय श्रम एवं राेजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने यहां कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2018- 19 के लिए वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में दस अंक की बढ़त के साथ 8.65 फीसदी की दर ब्याज का भुगतान करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। यह निर्णय वित्त मंत्रालय की आपत्तियों के कारण फरवरी 2019 से लंबित था।

उन्होेंने कहा कि इस निर्णय से वित्त वर्ष 2018-।9 के लिए छह करोड़ से अधिक अंशधारकों को लगभग 54 हजार करोड़ रुपए के ब्याज का भुगतान किया जाएगा। अब अंशधारकों को 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। अभी तक अंशधारकों के दावों का निपटान 8.55 प्रतिशत की दर से किया जा रहा था।