Jamshedpur : झारखंड निबंधन विभाग दो साल बाद जिले के नगर निकायों और सेंसस टाउन में जमीन की न्यूनतम दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। नई दरें 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी। जिला सब रजिस्ट्रार, उपायुक्त से अनुमति लेकर नई दरें तय करेंगे।
कहां-कहां होगी बढ़ोतरी
जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, चाकुलिया नगर पंचायत और कई सेंसस टाउन जैसे जमशेदपुर के 18, घाटशिला के 10, बहरागोड़ा के 8, मुसाबनी के 5, धालभूमगढ़ के 3, डुमरिया के 1 और पोटका के 2 मौजा में दरों में बदलाव होगा।
आवासीय बनाम व्यावसायिक दर
व्यावसायिक भूमि की कीमत आवासीय भूमि के मुकाबले दोगुनी होगी।
सोनारी और उलियान में सबसे महंगे मकान:
- सोनारी और उलियान में फ्लैट की कीमत अब 6061 रुपये प्रति वर्गफीट होगी, जो पहले 5510 रुपये थी।
- सोनारी में जमीन की कीमत 11,57,064 रुपये प्रति डिसमिल हो जाएगी।
- उलियान (कदमा) की जमीन 8,40,716 रुपये प्रति डिसमिल हो जाएगी।
सेंसस टाउन में कीताडीह सबसे महंगा:
- कीताडीह में मेन रोड की जमीन 8 लाख प्रति डिसमिल, जबकि ब्रांच रोड की 6.66 लाख प्रति डिसमिल है।
- बागबेड़ा में जमीन की कीमत 2.83 लाख और 2.36 लाख प्रति डिसमिल है।
- गदड़ा में जमीन 3.43 लाख और 2.86 लाख प्रति डिसमिल है।
नियमों की सीमा
मानगो वार्ड 9 और उलियान मौजा में दरें 24% बढ़ी हैं, लेकिन निबंधन नियमों के अनुसार 20% से ज्यादा बढ़ोतरी वाले इलाके को शामिल नहीं किया जा सकता। इसलिए वहां औसतन 10-20% की बढ़ोतरी की जाएगी। नवीन दरों से खरीद-बिक्री और रजिस्ट्री पर असर पड़ने की संभावना है।