अब व्हाट्सप्प व मैसेज के जरिये मिलेगा बिजली बिल, जल्द करायें KYC

रांची : राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इस कड़ी में बिजली विभाग ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) मार्च से बिजली बिल व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिये उपलब्ध करायेगा. JBVNL ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. संभावना है कि मार्च के दूसरे सप्ताह से नयी व्यवस्था लागू होगी. नयी व्यवस्था के तहत बिजली उपभोक्ताओं को बिल व्हाट्सएप या एसएमएस पर दिया जायेगा. JBVNL ने अपने उपभोक्ताओं से अपील की है कि फरवरी महीने के अंत तक उपभोक्ता अपना केवाईसी करा लें.

ऐसे करा सकेंगे KYC

KYC के लिये उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में अपने मोबाइल नंबर को बिजली कंज्यूमर नंबर से जुड़वाना होगा. इसके लिए राज्य के सभी बिजली कार्यालयों में यह  व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. सोशल मीडिया के जरिये भी उपभोक्ताओं को KYC कराने की जानकारी दी जा रही है. बताया गया है कि मोबाईल नंबर और कंज्यूमर नंबर जुड़ा होने पर ही उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिये बिल दिया जायेगा. ऐसे में उर्जा मित्रों की ओर से समय पर अपडेटेड बिल नहीं देने से होने वाली परेशानियों से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. इसके लिए विशेष प्रचार ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता इस व्यवस्था से लाभान्वित हो सकें.