News Delhi : क्विक-कॉमर्स की दुनिया में अब ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न भी कूद पड़ा है। भारत में मिनटों में सामान मंगाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और इसी को देखते हुए Amazon ने अपनी नई इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस Amazon Now लॉन्च कर दी है। शुरुआत में इस सेवा का ट्रायल बेंगलुरु में किया गया था और अब इसे दिल्ली में भी शुरू कर दिया गया है।
Amazon Now देगा 10 मिनट में डिलीवरी
Amazon Now के जरिए ग्राहकों को ग्रॉसरी, स्नैक्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, फल-सब्ज़ी और डेली यूज़ आइटम्स की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी। अमेज़न की योजना है कि वह बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में साल के अंत तक करीब 300 डार्क स्टोर्स खोले, ताकि डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत किया जा सके।
जल्द बढ़ेगा दायरा
अमेज़न ने बताया कि बेंगलुरु में जून से शुरू हुई इस सेवा को अब वेस्ट दिल्ली में शुरू किया गया है। जल्द ही इसे दिल्ली के अन्य इलाकों में भी शुरू किया जाएगा।
क्विक-कॉमर्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
भारत में क्विक-कॉमर्स सेगमेंट में पहले से ही Blinkit (Zomato), Zepto और Swiggy Instamart जैसे खिलाड़ी सक्रिय हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Datum Intelligence के अनुसार, भारत में क्विक-कॉमर्स की सालाना बिक्री 6 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा फिलहाल Blinkit (40%) के पास है।
Also Read : शराब तस्करी के संदेह में पुलिस ने मारी बाइक को टक्कर