Begusarai : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती देर रात बेगूसराय में STF और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक कुख्यात बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश शिवदत्त राय (27) तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय का बेटा है। उस पर सरपंच के बेटे की हत्या का आरोप है। शिवदत्त राय का इलाज पुलिस हिरासत में बेगूसराय के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।
STF को इनपुट मिला था कि वह मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने आया है। जैसे ही पुलिस ने उसे देखा, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी, जो उसकी जांघ में लगी। अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस की पूछताछ पर एक घर से भारी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद किए गए हैं।

सर्पंच के बेटे की हत्या का मामला
2 सितंबर 2022 को तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकौल पंचायत में सरपंच मीना देवी के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी। इस घटना में सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की मौत हो गई थी और बड़ा बेटा रजनीश कुमार घायल हुआ था। इस मामले में शिवदत्त राय और उसके गिरोह के कई सदस्य आरोपी हैं। शिवदत्त राय को पहले गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था और बेगूसराय जेल भेजा गया था। दो महीने पहले उसे बेल मिल गई थी।

नए सरकार में क्राइम कंट्रोल का नया एजेंडा
बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। DGP विनय कुमार ने सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिए हैं कि संगठित अपराध को लेकर अब सख्ती बरती जाएगी। सम्राट चौधरी का कहना है – “अपराधी या तो जेल में होंगे या कब्र में।”
Also Read : धनबाद जंक्शन पर यात्रियों ने पकड़ा मोबाइल चोर, RPF को सौंपा

