Jamtara : नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश एक बार फिर जिले भर में पेट्रोल पंप संचालकों को दिया गया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों से साफ कहा कि बिना हेलमेट किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जाए। एसपी मेहता ने कहा कि “लोगों का जीवन अनमोल है। आए दिन होने वाले सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें बिना हेलमेट नहीं लगाने वालों की होती हैं।
इसे गंभीरता से लेते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह नियम सख्ती से लागू किया गया और इस संदर्भ में सभी पंप संचालकों को दिया गया। बैठक के दौरान उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से सहयोग की अपील की और कहा कि यह अभियान सिर्फ प्रशासन का नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। अगर कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल की मांग करता है और मना करने पर झगड़ा करता है या जबरन लेने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पेट्रोल पंप संचालकों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” का बोर्ड लगाया जाए और ग्राहकों को नियमों की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से न सिर्फ दुर्घटनाएं कम होंगी बल्कि लोग ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति भी जागरूक होंगे। बैठक में कई पंप संचालकों ने प्रशासन के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि वे इस नियम को पूरी तरह लागू करेंगे और किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति में प्रशासन से सहयोग लेंगे।