Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 129 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक पर्यटन, रोजगार, शहरी विकास और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। माना जा रहा है कि चुनावी माहौल से पहले यह नीतीश सरकार के मौजूदा कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक थी।
छात्रों की छात्रवृत्ति राशि दोगुनी
बैठक में छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की गई। इसके तहत राज्य सरकार ने 3 अरब रुपये की राशि छात्रवृत्ति योजना के लिए मंजूर की है। अब कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि दोगुनी कर दी गई है।
- कक्षा 1 से 4 तक: 600 से बढ़ाकर 1200 रुपये
- कक्षा 5 और 6 तक: 1200 से बढ़ाकर 2400 रुपये
- कक्षा 7 से 10 तक: 1800 से बढ़ाकर 3600 रुपये
इस फैसले से लगभग 1.5 करोड़ छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा
राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए भी बड़ी सौगात दी गई। महंगाई भत्ता (डीए) 55% से बढ़ाकर 58% कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। इससे राज्य के 5 लाख से अधिक कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।

कैबिनेट के सारे 129 प्रस्तावों को देखने के लिए नीचे दिये गये बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करें PDF…
एएनएम कर्मियों का मानदेय बढ़ा
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा एएनएम कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। अब उनका मासिक मानदेय 11,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है। साथ ही उन्हें हर साल 5% की वार्षिक वृद्धि का लाभ भी मिलेगा।
विकास मित्रों को टैबलेट
बिहार महादलित विकास मिशन के तहत दलित बस्तियों में कार्यरत 9817 विकास मित्रों को टैबलेट दिए जाएंगे। प्रत्येक को 25,000 रुपये की राशि टैबलेट खरीदने के लिए दी जाएगी। इसके लिए कुल 24 करोड़ 54 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
हवाई अड्डों का विस्तार और नई परियोजनाएं
कैबिनेट ने भागलपुर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा निर्माण के लिए 472 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके तहत 931 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जाएगी। वहीं, सहरसा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 147 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा पूर्णिया जलापूर्ति परियोजना के लिए 284 करोड़ और मोतिहारी जलापूर्ति परियोजना के लिए 187 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। दोनों योजनाएं केंद्र सरकार के अमृत मिशन के तहत हैं।
पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा
बैठक में गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के डिजाइन चयन के लिए कंपनी का चयन किया गया। पटना के बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में फाइव स्टार होटल निर्माण की भी मंजूरी दी गई। साथ ही राज्य में फिल्म और नाट्य संस्थान की स्थापना का भी निर्णय लिया गया।
Also Read : बिहार की 25 लाख महिलाओं को आज मिलेंगे 10,000 रुपये, CM नीतीश करेंगे ट्रांसफर