Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें आंध्र प्रीमियर लीग (APL) 2025 के लिए भीमावरम बुल्स का कप्तान बनाया गया है। 22 साल की उम्र में कप्तानी की जिम्मेदारी पाकर नीतीश इस लीग के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले शेख रशीद को 19 साल की उम्र में कप्तान नियुक्त किया गया था।
नीतीश रेड्डी ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए टी20 और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं।
APL 2025 की शुरुआत और टीमें
APL 2025 का आयोजन 8 अगस्त से 24 अगस्त तक होगा। टूर्नामेंट में 7 टीमें भाग लेंगी:
- अमरावती रॉयल्स
- भीमावरम बुल्स
- काकीनाडा किंग्स
- रॉयल्स ऑफ रायलसीमा
- वाइजैक लायंस
- तुंगभद्रा वॉरियर्स
- विजयवाड़ा सनशाइनर्स
सभी 19 मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।
अब तक के विजेता
APL की शुरुआत 2022 में हुई थी। अब तक कोस्टल राइडर्स, रायलसीमा किंग्स और वाइजैग वॉरियर्स ने खिताब जीते हैं। इस सीजन में हनुमा विहारी, केएस भरत, शेख रशीद, रिकी भुई और अश्विन हेब्बार भी कप्तानी करते नजर आएंगे। नीतीश रेड्डी फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेल रही है।
Also Read : मोतिहारी दौरे से पहले तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना
Also Read : ITR-2 फाइल करने की सुविधा ऑनलाइन मोड में शुरू, जानें क्या है इस बार नया?
Also Read : ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौ’त