Gaya Ji: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर कड़ी आलोचना की है। गया जी में दुष्कर्म पीड़िता की मां का इलाज करने वाले डॉक्टर जितेंद्र यादव की कथित रूप से पिटाई की घटना पर राहुल गांधी ने गहरा चिंता व्यक्त किया है। दुष्कर्म
पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा
बिहार कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि डॉक्टर जितेंद्र यादव को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे बलात्कार के आरोपी पक्ष का हाथ है, क्योंकि डॉक्टर ने पीड़िता की मां का इलाज किया था। इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बिहार सरकार पर तीखा प्रहार किया।
20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश जी की डबल इंजन सरकार न तो बिहार को सुरक्षा दे पाई, न सम्मान और न ही विकास।
अपराध, बेरोज़गारी और पलायन – यही नीतीश-BJP सरकार की असली पहचान बन चुकी है।
जनता को लाचार बनाकर सत्ता से चिपके रहना ही इनका एजेंडा है।
नीतीश सरकार ‘न्याय’ नहीं,… https://t.co/2DKC1liGkA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2025
अपराध, बेरोज़गारी और पलायन यही नीतीश की पहचान : राहुल
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, ” 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश की डबल इंजन सरकार न तो बिहार को सुरक्षा दे पाई, न सम्मान और न ही विकास। अपराध, बेरोज़गारी और पलायन – यही नीतीश- BJP सरकार की असली पहचान बन चुकी है। जनता को लाचार बनाकर सत्ता से चिपके रहना ही इनका एजेंडा है। नीतीश सरकार ‘न्याय’ नहीं, सिर्फ़ ‘सत्ता’ की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है। अब बहुत हुआ। समय आ गया है कि हम अन्याय के इस चक्र को तोड़ें और बिहार को सुरक्षा, स्वाभिमान और सम्मान की राह पर आगे ले चलें।”
Also Read : बिहार के 16 अधिकारी इधर से उधर, देखें पूरी LIST