Hazaribagh : हजारीबाग में गुरुवार को एक नवविवाहिता की डेड बॉडी कुएं से बरामद की गई है। मृतका की शिनाख्त सरिता कुमारी के तौर पर की गई, जिसकी शादी 15 महीने पहले हुई थी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। घटना ईचाक थाना क्षेत्र के फुरका गांव से सामने आया है।
दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप
मृतका के परिजनों का कहना है कि सरिता को दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने के कारण लगातार परेशान किया जा रहा था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते थे और कई बार पंचायत के जरिए दोनों परिवारों के बीच समझौता भी कराया गया, लेकिन उत्पीड़न नहीं रुका। परिजनों ने दावा किया कि बुधवार रात सरिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया।
ससुराल पक्ष फरार
सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद सरिता का पति पवन यादव और उसका पूरा ससुराल परिवार घर से फरार है। मायके वालों ने पवन यादव, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए ईचाक थाने में शिकायत दर्ज की है।

पुलिस ने शुरू की जांच
ईचाक थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा, जो जांच की दिशा तय करने में मदद करेगा।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से गांव में गुस्सा है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच का भरोसा दिलाया है।
Also Read : झारखंड में छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, NDRF और प्रशासन अलर्ट