Ranchi : CM हेमंत सोरेन से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य की नवनियुक्त प्रभारी DGP तदाशा मिश्रा ने मुलाकात की। यह मुलाकात तदाशा मिश्रा के द्वारा प्रभारी DGP का पदभार ग्रहण करने के उपरांत CM से की गई पहली शिष्टाचार भेंट थी।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने तदाशा मिश्रा को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और राज्य में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में मिलकर काम करने की अपेक्षा जताई। CM ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा और शांति कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है और पुलिस प्रशासन की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर तदाशा मिश्रा ने CM को आश्वस्त किया कि वे अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगी। बताया गया कि तदाशा मिश्रा ने हाल ही में राज्य की प्रभारी DGP का पदभार ग्रहण किया है और वे राज्य पुलिस बल में लंबे अनुभव के साथ जानी जाती हैं। उनकी नियुक्ति के बाद राज्य सरकार को उम्मीद है कि पुलिस व्यवस्था और भी प्रभावी तथा संवेदनशील बनेगी।

Also Read : तदाशा मिश्रा बनी झारखंड की पहली महिला DGP, ग्रहण किया पदभार, क्या बोलीं… देखें

