Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के भारत दौरे 2026 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। कीवी टीम अगले साल जनवरी में भारत आकर तीन वनडे और पांच T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली भिड़ंत होगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा, जो T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। यह सीरीज 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से फरवरी-मार्च 2026 में करेंगे।
वडोदरा में होगा पहला वनडे
दौरे की शुरुआत 11 जनवरी 2026 को वडोदरा के नवनिर्मित कोटाम्बी स्टेडियम में पहले वनडे मैच के साथ होगी। यह स्टेडियम 15 साल बाद पुरुष क्रिकेट की मेजबानी करेगा। इससे पहले, वडोदरा ने 2010 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच की मेजबानी की थी, जिसमें मौजूदा भारतीय कोच गौतम गंभीर ने शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। कोटाम्बी स्टेडियम ने हाल ही में दिसंबर 2024 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन महिला वनडे और 2025 में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के छह मैचों की मेजबानी की थी।
शेड्यूल और वेन्यू
दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद T20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर में होगी, फिर 23 जनवरी को रायपुर में दूसरा T20 होगा। टीमें इसके बाद पूर्वी भारत की ओर रुख करेंगी, जहां 25 जनवरी को गुवाहाटी में तीसरा T20 खेला जाएगा। सीरीज का समापन दक्षिण भारत में होगा, जिसमें 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में चौथा और पांचवां T20 मैच होंगे।
मैचों का पूरा शेड्यूल :
- 11 जनवरी : पहला वनडे, वडोदरा, दोपहर 1:30 बजे
- 14 जनवरी : दूसरा वनडे, राजकोट, दोपहर 1:30 बजे
- 18 जनवरी : तीसरा वनडे, इंदौर, दोपहर 1:30 बजे
- 21 जनवरी : पहला T20, नागपुर, शाम 7:00 बजे
- 23 जनवरी : दूसरा T20, रायपुर, शाम 7:00 बजे
- 25 जनवरी : तीसरा T20, गुवाहाटी, शाम 7:00 बजे
- 28 जनवरी : चौथा T20, विशाखापत्तनम, शाम 7:00 बजे
- 31 जनवरी : पांचवां T20, तिरुवनंतपुरम, शाम 7:00 बजे
यह दौरा भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांचक होने का वादा करता है, क्योंकि यह न केवल उच्च स्तर के क्रिकेट का प्रदर्शन करेगा, बल्कि T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Also Read : नेपाल आज से भारत के रास्ते बांग्लादेश भेजेगा बिजली