जामताड़ा : जिले के नए पुलिस कप्तान राजकुमार मेहता ने बुधवार देर शाम को योगदान दिया। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारिब से पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले को पुलिस और आम जनता के सहयोग से अपराध मुक्त बनाने का काम हम करेंगे।
उन्होंने कहा कि रांची जैसे बड़े शहर से सीधे ग्रामीण प्रभाव वाले जिले में आना मेरे लिए चुनौती पूर्ण है, पर मैं प्रयास करूंगा कि गांव के भोले भाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि आज जामताड़ा भारत के नक्शे में जिस रूप में रेखांकित किया गया है, उस रेखा को हमें मिटाना है और इसके लिए हमें आम लोगों के सहयोग की बहुत जरूरत है। उन्होंने जामताड़ा के आम जनता से आग्रह किया कि अपराध मुक्त समाज के निर्माण हेतु पुलिस का हर संभव सहायता करें।
उन्होंने वर्तमान एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके साथ काम करने का मेरा पुराना अनुभव है, बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के पदाधिकारी हैं उनसे मार्गदर्शन लेना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में आपको एक बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगा।
Also read: नगर निगम में आदिवासी क्षेत्रों को शामिल करने का विरोध तेज, परसुडीह DC कार्यालय पर हुआ प्रदर्शन
Also read: JMM ने जारी की 11 नेताओं की सूची, डॉ. सरफराज अहमद समेत ये नेता रखेंगे पार्टी का पक्ष…
Also read: दो जमीन कारोबारी की गो’ली मा’रकर ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also read: कर्ज के बोझ तले दबा जमशेदपुर का आरिफ फंदे पर लटका मिला
Also read: अब OMR शीट नहीं बल्कि लिखित होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा, JCERT करेगी आयोजन…
Also read: JAC 10वीं के टॉपर्स को मिलेंगे 3 लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल भी मिलेगा इनाम…
Also read: जमशेदपुर के नये SSP पीयूष पांडेय ने संभाला पदभार…