New Delhi : आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मंगलवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा। यह फैसला दिल्ली में हुई एनडीए नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने का अधिकार दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि पीएम मोदी और नड्डा द्वारा चुने गए उम्मीदवार को सभी सहयोगी दलों का समर्थन प्राप्त होगा।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, चिराग पासवान, श्रीकांत शिंदे, लवू कृष्ण देवरायलु और रामदास अठावले जैसे नेता भी मौजूद थे। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पहले ही भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद जरूरी हो गया है। विपक्ष भी संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।
Also Read : मगध विश्वविद्यालय में 22 अगस्त को PM मोदी की सभा, तैयारियां जोरों पर
Also Read : शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचेंगे अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात
Also Read : झारखंड में आज बैंकर समिति की अहम बैठक, वित्त और कृषि मंत्री रहेंगे मौजूद
Also Read : लाइफ सपोर्ट पर झारखंड के शिक्षा मंत्री, ऑपरेशन टला