Chaibasa : झारखंड के चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां तेज हो गई हैं। बीती रात नक्सलियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबंगा में दो बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिए, जिससे रास्ता पूरी तरह जाम हो गया।
इस घटना के बाद नक्सलियों ने मौके पर भाकपा-माओवादी संगठन का बैनर भी लगा दिया। यह सब कुछ उनके प्रतिरोध सप्ताह के दौरान हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों ने सड़क रोकने के साथ-साथ बैनर लगाकर अपनी मांगें और संदेश भी दिए हैं। पेड़ों के गिरने से गांवों की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।

बता दें कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में नक्सली वारदातें हो चुकी हैं। कुछ दिनों पहले नक्सलियों ने एयरटेल का मोबाइल टावर जला दिया था और आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों पर हमला किया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और दो घायल हुए थे।
चाईबासा जिले में नक्सली गतिविधियों की यह बढ़ती घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। प्रशासन और सुरक्षा बल इलाके में अलर्ट मोड पर हैं।
Also Read : झारखंड में अगले पांच दिन मौसम रहेगा शुष्क, रांची समेत कई इलाकों में हल्की ठंडक का अनुमान