Chaibasa : चाईबासा में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक बार फिर से नक्सलियों को तीखी चोट दी है। सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने टोंटो थाना क्षेत्र के बामईबासा और गौबुरू के जंगली और पहाड़ी इलाके में नक्सल डम्प को ध्वस्त कर दिया है। वहीं, IED समेत कई सामान जब्त किया है। जवानों ने जंगल से 16 पीस जिलेटिन के छड़, दो डेटोनेटर, फ्यूज, पांच किले अर्ध तरल विस्फोटक, कोडेक्स के साथ तीन-तीन किलो के तीन केन IED, 41 पीस लोहे का छड़, दो पाइप, 80 मीटर तार, दो बैटरी और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान जब्त किये हैं। चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन चलाया जे रहा है।