Agartala : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने रविवार, 11 मई को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि NASA और ISRO द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया रडार सैटेलाइट अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी डॉ. नारायणन ने सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, इंफाल के 5वें दीक्षांत समारोह में दी, जो कि कॉलेज ऑफ फिशरीज, अगरतला में आयोजित हुआ था।
दो पेलोड के साथ लॉन्च होगा सैटेलाइट
डॉ. नारायणन ने बताया कि इस रडार सैटेलाइट में दो पेलोड होंगे – एक भारत ने और दूसरा अमेरिका ने तैयार किया है। यह एक माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट होगा, जो धरती की सतह की बारीक जानकारी जुटाने में मदद करेगा।
18 मई को RA-SAT की लॉन्चिंग
ISRO प्रमुख ने बताया कि 18 मई को एक और महत्वपूर्ण मिशन के तहत RA-SAT नामक C-बैंड सिंथेटिक रडार सैटेलाइट को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।
‘गगनयान’ मिशन का अगला कदम
डॉ. नारायणन ने यह भी जानकारी दी कि भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के तहत एक ‘गगनयात्री’ को अगले महीने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) भेजा जाएगा, जिससे मिशन के लिए अनुभव जुटाया जा सके।
G20 देशों के लिए भी सैटेलाइट लॉन्च करेगा भारत
ISRO प्रमुख ने बताया कि भारत जल्द ही G20 देशों के लिए एक विशेष सैटेलाइट लॉन्च करेगा। यह सैटेलाइट जलवायु परिवर्तन और उससे जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसका 50% पेलोड भारत तैयार करेगा और बाकी अन्य देशों के सहयोग से बनेगा। इस सैटेलाइट को भारत अपने लॉन्च व्हीकल से अंतरिक्ष में भेजेगा और इसका डेटा सभी G20 देशों के साथ साझा किया जाएगा।
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : पटना और सीतामढ़ी में बम की अफवाह से हड़कंप, तीन गिरफ्तार
Also Read : तेज रफ्तार बाइकर्स का कहर, हेड मास्टर सहित तीन गंभीर रूप से घायल
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस