Ranchi : आगामी नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2025 को लेकर रांची में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की। बैठक में निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए गए।
बैठक में उठाए गए मुख्य बिंदु :
1. अनुपूरक मतदाता सूची का वार्डवार विखण्डन : उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नगरपालिका चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाए। सभी शहरी अंचल अधिकारियों को यह कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।
2. मतदान केंद्र से जुड़े दस्तावेज : वार्डवार नक्शा, स्क्रूटनी शीट (प्रपत्र-B एवं C) तथा संबंधित प्रतिवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आवश्यक प्रतिवेदन तुरंत उपलब्ध कराएँ।
3. मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन : जहां आवश्यकता हो, वहाँ मतदान केंद्र भवनों या स्थलों में परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। साथ ही सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए।
4. 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र : बैठक में उन केंद्रों पर विशेष चर्चा हुई, जहाँ मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1400 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को सूची की जाँच कर सुधार का निर्देश दिया गया।
5. आपत्ति निराकरण : मतदाता सूची से संबंधित आपत्तियों की स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी लंबित आपत्तियों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए और राज्य निर्वाचन आयोग को संबंधित प्रतिवेदन अभिलंब भेजा जाए।
पारदर्शिता पर जोर
बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि आगामी नगरपालिका चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी (सदर, अरगोड़ा, बड़गाई, नामकुम, हेहल, बुण्डू), सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (नगड़ी), कार्यपालक दंडाधिकारी सदर, श्री मोहम्मद जफर हसनत समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read : रांची में “स्वच्छता ही सेवा 2025” की तैयारी तेज, डॉ किरण कुमारी ने की बैठक