Johar Live Desk : बॉलीवुड से टॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ नजर आई हैं। फिल्म के साथ-साथ वह साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर लंबे समय से दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन अब मृणाल ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वह और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
सार्वजनिक इवेंट्स ने दी अफवाहों को हवा
पिछले कुछ समय में मृणाल और धनुष को कई इवेंट्स में एक साथ देखा गया था। खास तौर पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर और आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में दोनों की नजदीकियां देख सोशल मीडिया पर डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया था। दोनों को एक-दूसरे का हाथ थामे देखे जाने के बाद फैंस और मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
मृणाल ने दिया रूमर्स पर जवाब
‘ओनली कॉलीवुड’ को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने हंसते हुए कहा, “धनुष मेरे लिए बस एक अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच रोमांटिक रिश्ते जैसा कुछ भी नहीं है।” मृणाल ने यह भी बताया कि धनुष को ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग के लिए अजय देवगन ने आमंत्रित किया था, जिसे लेकर गलतफहमियां पैदा हो गईं। उन्होंने कहा, “जब मैंने इन खबरों को देखा तो मुझे काफी मजेदार लगा। लोग गलत अर्थ निकाल रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ दोस्ती है।”
मृणाल और धनुष की प्रोफेशनल बॉन्डिंग
मृणाल और धनुष की दोस्ती और प्रोफेशनल केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा है। दोनों की एक साथ मौजूदगी ने भले ही अफवाहों को जन्म दिया, लेकिन मृणाल ने साफ कर दिया कि उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है। फिलहाल मृणाल अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं और दर्शकों से मिल रहे प्यार की सराहना कर रही हैं।
Also Read : प्रियंका गांधी ने अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की मौ’त को बताया जघन्य अपराध, भारत सरकार पर भी साधा निशाना