Pakur : पाकुड़ जिले के परिसदन भवन में गुरुवार को सांसद विजय हांसदा ने विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों के साथ जन-संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, राशन वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं और मनरेगा भुगतान में हो रही देरी जैसी कई समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं।
सांसद विजय हांसदा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों की जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए और इसके लिए जनता की भागीदारी व निगरानी दोनों जरूरी हैं। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रतिनिधियों ने सांसद से नियमित अंतराल पर इस तरह की जन-संवाद बैठकों के आयोजन की मांग की, ताकि समस्याओं को सीधे तौर पर रखा जा सके और त्वरित समाधान मिल सके।

Also Read : श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने पर राजद ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
Also Read : SAAF Athletics 2025 को लकेर रांची में बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था… जानें
Also Read : पेट्रोल पंप के पास युवक का श’व मिलने से इलाके में सनसनी
Also Read : पाकुड़ में आज भी जिंदा है सदियों पुरानी परंपरा, बहनों ने गोबर से बनाया ‘जाम दूत’