Koderma : लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कोडरमा में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा झुमरी तिलैया के सुभाष चौक से शुरू होकर जेजे कॉलेज तक चली। मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और देशभक्ति के नारे लगाए।
इस कार्यक्रम में कोडरमा सांसद व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ. नीरा यादव मुख्य रूप से उपस्थित रही। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस और दूरदृष्टि के कारण ही भारत आज एक संगठित और सशक्त राष्ट्र है। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया।
वहीं, विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि यह यूनिटी मार्च युवाओं में देशभक्ति और संगठन की भावना को मजबूत करता है।

इस मार्च में भाजपा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं, प्रबुद्ध नागरिक और स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने सरदार पटेल के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
Also Read : धनबाद में दूसरे दिन भी ईडी की रेड, कोयला कारोबारी अनिल गोयल के भट्ठे को खंगाल रही टीम
Also Read : धनबाद में दूसरे दिन भी ईडी की रेड, कोयला कारोबारी अनिल गोयल के भट्ठे को खंगाल रही टीम

