Bihar : भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में आज अफरातफरी मच गई, जब CM नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शामिल जदयू सांसद अजय मंडल अचानक गिर पड़े। CM एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आए थे और इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे। कार्यक्रम के दौरान जब सांसद अजय मंडल मंच की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनका पैर प्लाई मैट में फंस गया और वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। गिरते ही उन्हें गंभीर चोट लगी और वे दर्द से कराहने लगे। तुरंत सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें उठाकर सोफे पर बैठाया और फिर एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी कमर और पैर का एक्स-रे किया। डॉक्टरों के अनुसार, सांसद की कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जदयू कार्यकर्ता, डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
Also Read : आलिया भट्ट का देशभक्ति पोस्ट बना विवाद का कारण… जानें कैसे
Also Read : केंद्र सरकार ने ‘4पीएम’ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने का आदेश लिया वापस
Also Read : CM ने भागलपुर में 208.62 करोड़ की 48 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
Also Read : 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 78 पदों पर भर्ती