Patna : पटना जिले के पालीगंज में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाबलीपुर के पास छोटी सोन नहर के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सायरा खातून और उनकी बेटी रुकसाना परवीन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मोहम्मद हैदर आलम और मोहम्मद एहसान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह परिवार बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर जा रहा था। रास्ते में महाबलीपुर के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’, विपक्ष के बड़े नेता शामिल
Also Read : झारखंड में शुरू हुई 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप
Also Read : PM मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-2 का उद्घाटन
Also Read : आर्यन खान की वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का फर्स्ट लुक जारी, फैंस में उत्साह