Ranchi : झारखंड में सक्रिय मॉनसून के कारण रांची समेत पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है, जिसने मौसम का मिजाज बदल दिया है। पिछले 24 घंटों में रांची और आसपास के इलाकों में बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को भी दोपहर और शाम में वर्षा हुई। लगातार बारिश से कई गलियों और मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक झारखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तेज हवाओं के साथ गर्जन और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले इलाकों में कम निकलें और बिजली गिरने से बचने के लिए सावधानी बरतें।
किन इलाकों में होगी बारिश?
बुधवार को दक्षिणी झारखंड के पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां और मध्य भाग के रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

Also Read : BREAKING : गुमला में तीन नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सर्च अभियान जारी
Also Read : शारदीय नवरात्रि 2025 : तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा… जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
Also Read : JLKM प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया का सड़क हादसे में निधन, शोक में डूबा शहर