Ranchi : राजधानी के रातू रोड स्थित एक अल्पसंख्यक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि शिक्षक उन्हें वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने को कहते थे और होटल ले जाने की बात करते थे। अब तक 15 से ज्यादा छात्राएं इस तरह की हरकतों का शिकार हो चुकी हैं।
एक छात्रा ने तो स्कूल आना ही छोड़ दिया क्योंकि आरोपी शिक्षक उसे होटल तक ले गया था। छात्राओं ने गुमनाम पत्रों के जरिए शिक्षा सचिव समेत अन्य अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
DC ने लिया संज्ञान, शिक्षा विभाग को दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर आरोपों की खबर फैलते ही रांची के DC मंजूनाथ भजंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) को जांच के निर्देश दिए हैं।
वर्णित शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए है। https://t.co/YyzQFuFnR9
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) August 19, 2025
प्रिंसिपल पर आरोप: कार्रवाई की जगह मामले को दबाया
छात्राओं का कहना है कि उन्होंने सोमवार को स्कूल के प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी थी। लेकिन, प्रिंसिपल ने कोई कड़ी कार्रवाई न करते हुए आरोपी शिक्षक को केवल चेतावनी दी और मामले को दबाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, प्रिंसिपल ने स्टाफ से एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कराए, जिसमें लिखा गया कि सभी को घटना की जानकारी पहले से थी।
शिक्षा विभाग की कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि छात्राओं की शिकायत गंभीर है और इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है, जो एक दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर दिया है।
आरोपी का पक्ष: आरोपों को बताया झूठा
जब आरोपी शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कॉल काट दिया। दूसरी ओर, छात्राओं ने शिक्षक के अश्लील चैट, मैसेज और वीडियो क्लिप भी अधिकारियों को सौंपे हैं।