Chapra : छपरा जिला से एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घटना कोपा थाना क्षेत्र के पोंझीया गांव की है। पोंझीया गांव के ही चार युवकों पर इस जघन्य अपराध का आरोप है, जो घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
FIR दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम नाबालिग युवती बगीचे में गई थी, जहां गांव के चार युवकों ने मिलकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोपा थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
मामले की जांच जारी
कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार ने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। पीड़िता को महिला सिपाही के साथ मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।
Also Read : बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत, नए कनेक्शन के लिए समयसीमा तय… जानें
Also Read : अपराधियों ने देर रात फूंक डाला हाईवा