Ranchi : रामगढ़ में पुलिस हिरासत से लापता हुए आफताब अंसारी की मौत के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
डॉ. अंसारी ने कहा कि आफताब की मौत कोई संयोग नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि आफताब को बजरंग दल के दबाव में पुलिस ने हिरासत में लिया और अब वह मृत अवस्था में मिला है। मंत्री ने कहा कि यह घटना सिर्फ एक युवक की मौत नहीं, बल्कि संविधान, कानून और इंसानियत पर हमला है।
हिन्दू टाइगर फोर्स क्या हत्यारों का गिरोह है जिसे @yourBabulal बाबूलाल मरांडी का संरक्षण प्राप्त है
“बाबूलाल मरांडी के भड़काऊ ट्वीट ने बढ़ाई नफ़रत, आफताब को साजिश के तहत मार दिया गया – डॉ. इरफान अंसारी”**”मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूरे प्रकरण की जानकारी दी, आफताब को… pic.twitter.com/iHIqYrs1eu
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 27, 2025
BJP और बजरंग दल पर हमला बोलते हुए डॉ. अंसारी ने पूछा कि “क्या अब झारखंड में कानून नहीं, बजरंग दल का राज चलेगा?” उन्होंने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया और कहा कि उनके भड़काऊ बयानों ने माहौल को जहरीला बना दिया।
डॉ. अंसारी ने DGP और रामगढ़ एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि इस हत्याकांड में जो भी दोषी है, वह चाहे वर्दी में हो या भगवा में, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हिंदू टाइगर फोर्स जैसे संगठनों पर भी सवाल उठाते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
मंत्री ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वे दिल्ली से लौटते ही पीड़ित परिवार से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आफताब को न्याय नहीं मिलेगा, वे चैन से नहीं बैठेंगे।
Also Read : राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी पर विधायक रोशन लाल चौधरी का विरोध, कहा – तुष्टीकरण की राजनीति कर रही सरकार